Author: llfresources
-

Far and pass (picture)
This video shows the activity to identify who passes and who is far away.
-

दूर और पास
इस वीडियो में कौन पास और कौन दूर है पहचानने की गतिविधि दिखाई गई है।
-

बाएँ और दाएँ
इस वीडियो में खेल द्वारा बच्चों को दाएँ और बाएँ दिशा से पहचान करवाने की गतिविधि दिखाई गई है।
-

नया नाम बनाना
इस वीडियो में शिक्षिका बच्चों की ध्वनि चेतना को बेहतर करने के लिए उनके नाम की पहली ध्वनि को दी गई ध्वनि से बदलने का खेल कक्षा में खेलती हैं।
-

शब्दों को श्रेणियों में बाँटना
इस वीडियो में शिक्षिका शब्द पहचान को मज़बूत करने के लिए गतिविधि करवा रही हैं । वे विभिन्न शब्दों को कार्डों की मदद से विभिन्न श्रेणियों में बँटवाती हैं व कार्ड से देखकर शब्द सही जगह पर लिखने के लिए प्रेरित करती हैं ।
-

माला की चाँदी की पायल
इस वीडियो में ‘माला की चाँदी की पायल’ की चित्र-पुस्तक का पठन दिया गया है।
-

शब्दों में ध्वनि को पहचानना
इस वीडियो में शिक्षिका ‘हवा चल रही है’ खेल के माध्यम से बच्चों को शब्दों में अलग-अलग स्थान पर इस्तेमाल हुई ध्वनि को पहचान करवाती हैं।
-

ध्वनि चेतना की गतिविधि – “आओ सुने”
इस वीडियो में शिक्षिका ध्वनि चेतना को बढ़ाने के लिए एक खेल खेलती हैं जिसमे बच्चे बेमेल शब्द (जो तुकबंदी नहीं करते) को पहचानते हैं
-

चलो इस राह पर
इस वीडियो में शिक्षिका खेल करवा रही हैं । वे बच्चों को बड़े अक्षर कार्डों पर चलाते हुए उनकी ध्वनि बुलवाती है। शिक्षिका विभिन्न शब्द बोलकर उनके अक्षरों की पहचान भी करवाती है।
-

बिंगो
इस वीडियो में शिक्षिका अक्षर ग्रिड की सहायता से अक्षर बिंगो खेल बच्चों को खिला रही हैं , जो उनकी अक्षर पहचान को मज़बूत करता है।